दिल्ली/चंडीगढ़ः आज लोकसभा की कार्रवाई के दौरान हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने संसद में महिलाओं के लिए चाइल्ड केयर लीव का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान केंद्र सरकार में भी है और राज्य सरकार में भी है, लेकिन उसके बावजूद महिला कर्मचारियों को समय पर लीव नहीं मिल पाती. बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार को इसके लिए कुछ करना होगा.
लोकसभा में बृजेंद्र सिंह का मुद्दा
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सदन में मेनोपॉज का मुद्दा उठाया. जिसके बाद हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने उनसे महिला कर्मचारियों को मिलने वाली चाइल्ड केयर लीव को लेकर कुछ सवाल किए. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान केंद्र और राज्य दोनों सरकारों में है. उसके बावजूद जब भी महिला कर्मचारी को जिस वक्त लीव चाहिए उस वक्त उसे वो लीव नहीं दी जाती.
बृजेंद्र सिंह ने पूछा सवाल
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि चाइल्ड केयर लीव जिस अवधि के लिए मांगा जाता है उस दौरान कंट्रोलिंग अथॉरिटी आनाकानी करती नजर आती है. उन्होंने कहा कि बहुत ही रेयर केस होते हैं, जिनमें महिला कर्मचारियों को उनके मुताबिक लीव मिलती हो. इसके लिए सरकार ने कई गाइडलाइन्स भी जारी की है. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस अवकाश को जरूरत के हिसाब से कंप्लसरी करने में सरकार कुछ विचार करेगी क्या.