हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी आज, चंडीगढ़ सहित पूरे पंजाब में सुरक्षा कड़ी

ऑपरेशन ब्लू स्टार भारतीय सेना की ओर से 3 से 6 जून 1984 तक चलाया गया था. ये अभियान स्वर्ण मंदिर को ख़ालिस्तान समर्थक जनरैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों से मुक्त कराने के लिए चलाया गया था.

ऑपरेशन ब्लूस्टार: 35वीं बरसी आज, चंडीगढ़ सहित पूरे पंजाब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Jun 6, 2019, 2:46 PM IST

चंडीगढ़:80 के दशक में पंजाब के अब तक के सबसे बड़े खूनी संघर्ष ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार की आज 35वीं बरसी है. इस मौके पर पंजाब और चंडीगढ़ में कार्यक्रमों का आयोजन और गुरुद्वारों में अरदास की जा रही है. वही चंडीगढ़ सहित पूरे पंजाब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 35वीं बरसी आज

पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर स्वर्ण मंदिर में अरदास की गई. बरसी को देखते हुए स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है.हालांकि इस दौरान स्वर्ण मंदिर में कुछ लोगों के बीच हल्की फुल्की झड़प होने की भी खबर है.

क्या है ऑपरेशन ब्लूस्टार ?
ऑपरेशन ब्लू स्टार भारतीय सेना की ओर से 3 से 6 जून 1984 तक चलाया गया था. ये अभियान स्वर्ण मंदिर को ख़ालिस्तान समर्थक जनरैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों से मुक्त कराने के लिए चलाया गया था. तीन दिन तक चले इस ऑपरेशन में सेना ने भिंडरावाले को मार गिराया था. जबकि स्वर्ण मंदिर में 492 लोगों की जान चली गयी थी. इसके अलावा सेना के चार अधिकारियों समेत 83 जवान शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details