चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बीजेपी प्रत्याशियों ने कई सीटों पर ऐसे दिग्गजों को मात दी है, जिन्हें राजनीति में लंबा अनुभव है. आइये जानते हैं सभी सीटों पर जीत हासिल किए प्रत्याशियों के बारे में-
गुरुग्राम
इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय को 386,256 वोटों से हरा दिया है. इस सीट से राव इंद्रजीत को 881546 तो वहीं कैप्टन अजय यादव को कुल 495290 वोट मिले हैं.
अंबाला
बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा को शिकस्त दे दी है. यहां रतन लाल कटारिया को कुल 746508 वोट मिले हैं. वहीं कुमारी सैलजा को 404163 वोट मिले हैं.
भिवानी-महेंद्रगढ़
भिवानी-महेंद्रगढ़ बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस प्रताशी श्रुति चौधरी को शिकस्त दी है. इस सीट पर धर्मबीर सिंह को 736699 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को कुल 292236 वोट मिले हैं.
फरीदाबाद
फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी कृष्णपाल ने कांग्रेस प्रत्यशी अवतार सिंह भड़ाना को शिकस्त दे दी है. इस सीट से गुर्जर को 913222 वोट और अवतार भड़ाना को कुल 274983 मिले हैं.
हिसार
चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिह ने हिसार सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला को भारी मार्जन से हरा दिया है. इस सीट पर बृजेंद्र सिंह को 603289 वोट मिले, दुष्यंत चौटाला को कुल 289221 तो वहीं कांग्रेस से भव्य बिश्नोई को कुल 184369 वोट मिले हैं.
करनाल
करनाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को 656142 वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस सीट से संजय भाटिया को 911594 वोट तो वहीं कुलदीप शर्मा को कुल 255452 वोट मिले हैं.
कुरुक्षेत्र
बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह को 384,591 से हरा दिया है. इस सीट से नायब सिंह सैनी को 688629 तो वहीं निर्मल सिंह को 304038 वोट मिले हैं.
रोहतक
इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने पूर्व सीएम के बेटे और मौजूदा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को 7,503 वोट से हरा दिया है. इस सीट से अरविंद शर्मा को कुल 573845 तो वहीं दीपेंद्र हुड्डा को कुल 566342 वोट मिले हैं.
सिरसा
इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को 309,918 वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर सुनीता दुग्गल को 714351 तो वहीं अशोक तंवर को कुल 404433 वोट मिले हैं.
सोनीपत
इस सीट से पूर्व सीएम भूपेद्र हुड्डा बीजेपी प्रत्याशी से रमेश कौशिक से 164,864 से हार गए हैं. यहां से भूपेंद्र हुड्डा को कुल 422800 तो वहीं रमेश कौशिक को 587664 वोट मिले हैं.