हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JP Nadda Visit Chandigarh: चंडीगढ़ दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए क्यों ये दौरा है खास

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चंडीगढ़ के 2 दिवसीय दौरे हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर जनसंपर्क अभियान को लेकर रणनीति बनाएंगे. वहीं, पंचकूला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. (JP Nadda Visit Chandigarh)

JP Nadda Visit Chandigarh
चंडीगढ़ दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Jun 15, 2023, 10:48 AM IST

चंडीगढ़: नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार देर रात को चंडीगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. पंचकूला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 जून से 2 दिवसीय चंडीगढ़ दौरे पर, बड़ी हस्तियों के साथ करेंगे बैठक

चंडीगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा: जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा इस दौरान शहर की कई बड़ी हस्तियों मुलाकात कर अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जेपी नड्डा सबसे पहले ओलंपियन और अर्जुन अवॉर्डी अंजुम मोदगिल से उनके चंडीगढ़ सेक्टर-37 स्थित घर में मुलाकात करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा फर्स्ट जनरेशन एंटरप्रेन्योर, फिलैंथरोपिस्ट डॉक्टर संजीव जुनेजा के साथ चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित उनके घर पर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप कल्चर के बारे में चर्चा करेंगे.

सीएम मनोहर लाल ने जेपी नड्डा से की मुलाकात: इस दौरान जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल के बीच पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही दोनों के बीच में कई और मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रदेश में किस तरह के कार्यक्रम और कहां-कहां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस पर चर्चा करने के लिए जेपी नड्डा चंडीगढ़ दौरे पर हैं.

ये भी पढ़ें:CM मनोहर लाल से मिले आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर, जानिए हरियाणा में फिल्म सिटी को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री

चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में भाजपा: बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए आने वाले दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई और केंद्रीय मंत्री हरियाणा दौरे पर आने वाले हैं. इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी हरियाणा दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह 18 जून को सिरसा दौरे पर रहेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details