हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के मनीमाजरा श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने रतनलाल कटारिया को श्रद्धांजलि दी.

BJP MP Ratnlal Kataria
BJP MP Ratnlal Kataria

By

Published : May 18, 2023, 4:14 PM IST

Updated : May 18, 2023, 4:45 PM IST

बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

चंडीगढ़:हरियाणा की राजनीति के लिए आज का दिन बहुत ही दुखद रहा. हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता सांसद और पूर्व मंत्री रतनलाल कटारिया का लंबी बीमारी के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया. रतन लाल कटारिया का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ चंडीगढ़ के मनी माजरा श्मशान घाट पर किया गया. रतनलाल कटारिया का पार्थिव देह मनीमाजरा क्रीमेशन ग्राउंड में लाया गया. जहां पर रतनलाल कटारिया का अंतिम संस्कार किया गया.

उन को अंतिम विदाई देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज समेत कई मंत्री व विधायक भी क्रिमेशन ग्राउंड पहुंचे थे. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी अंतिम संस्कार के समय क्रिमिनेशन ग्राउंड में मौजूद रहे.

राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

बीती रात को ही त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देब ने चंडीगढ़ PGI में अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया का हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे. इससे कुछ दिनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ गृह मंत्री अनिल विज और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पीजीआई में जाकर उनका हालचाल जाना था.

इससे पहले सोशल मीडिया पर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्हें सार्वजनिक सेवा और सामाजिक न्याय के लिए उनके समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा में भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।'

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिखा है कि 'पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है। समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज़ उठाई। उनका चले जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति !'

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा - ' लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन की खबर दुखद है। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि और परिवारजनों-समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ। भगवान से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

इसके साथ ही हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सांसद संजय भाटिया, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, गृह मंत्री अनिल विज सहित पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे खोला राज

Last Updated : May 18, 2023, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details