चंडीगढ़:हरियाणा की राजनीति के लिए आज का दिन बहुत ही दुखद रहा. हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता सांसद और पूर्व मंत्री रतनलाल कटारिया का लंबी बीमारी के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया. रतन लाल कटारिया का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ चंडीगढ़ के मनी माजरा श्मशान घाट पर किया गया. रतनलाल कटारिया का पार्थिव देह मनीमाजरा क्रीमेशन ग्राउंड में लाया गया. जहां पर रतनलाल कटारिया का अंतिम संस्कार किया गया.
उन को अंतिम विदाई देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज समेत कई मंत्री व विधायक भी क्रिमेशन ग्राउंड पहुंचे थे. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी अंतिम संस्कार के समय क्रिमिनेशन ग्राउंड में मौजूद रहे.
बीती रात को ही त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देब ने चंडीगढ़ PGI में अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया का हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे. इससे कुछ दिनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ गृह मंत्री अनिल विज और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पीजीआई में जाकर उनका हालचाल जाना था.
इससे पहले सोशल मीडिया पर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्हें सार्वजनिक सेवा और सामाजिक न्याय के लिए उनके समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा में भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।'