हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गेहूं की खरीद और फसलों की गिरदावरी में जानबूझकर देरी कर रही है सरकार- हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा में गेहूं खरीद के मुद्दे पर हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में पावर कट के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी.

bhupinder hooda on wheat procurement
bhupinder hooda on wheat procurement

By

Published : Apr 19, 2023, 6:12 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने गेहूं खरीद के मुद्दे पर हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी जेजेपी सरकार किसानों को परेशान करने का कोई मौका नहीं चूकती. एकबार फिर गेहूं की खरीद, उठान, भुगतान और गिरदावरी में देरी करके किसानों को परेशान किया जा रहा है. करीब 38 लाख मिट्रिक टन गेहूं हरियाणा की अनाज मंडियों में आ चुका है, जबकि अबतक उठान सिर्फ 10 लाख मिट्रिक टन का ही हुआ है.

उठान में देरी के चलते किसानों को भुगतान में भी देरी हो रही है. एक तो बारिश की वजह से किसानों की फसल खराब हो चुकी है. दूसरा सरकार के बदइंतजामों की वजह से किसान के अनाज की बेकद्री हो रही है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से गेहूं खरीद सुचारू करने, समय पर उठान और भुगतान करने. इसके साथ बारिश से खराब हुई फसल का मुआवजा जल्द देने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बारिश की वजह से जिन किसानों की फसल खराब हुई, उसकी गिरदावरी अब तक की हुई. सरकार जानबूझकर इसमें देरी कर रही है ताकि किसानों को मुआवजा ना देना पड़े, जबकि सरकार को किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें प्रति क्विंटल ₹500 बोनस और 25000 से लेकर ₹50000 तक प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए. हरियाणा में पावर कट के मुद्दे पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही सरकार ने बिजली और जनता की जेब काटनी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में गेहूं की बंपर आवक, अनाज मंडी में उठान देरी से किसान परेशान

बीजेपी जेजेपी ने बिजली की दरों में 52 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी करके गरीब और मध्यमवर्ग पर अतिरिक्त बोझ डाला है. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 4 पावर प्लांट व एक न्यूक्लियर प्लांट स्थापित करके हरियाणा को बिजली उत्पादन में सरप्लस राज्य बनाया था. 10 साल के दौरान कभी बिजली के रेट नहीं बढ़ाए गए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने एक नई यूनिट बिजली की पैदा नहीं की और लगातार रेट बढ़ाए जा रहे हैं. इनेलो और कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में अकेले बीजेपी को मात देने में सक्षम है. विरोधी दलों में मची भगदड़ और कांग्रेस को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से स्पष्ट है कि इसबार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details