चंडीगढ़: किसानों को मंडियों में हो रही परेशानियों को देखते हुए बीजेपी विधायक असीम गोयल धरने पर बैठे. असीम गोयल ने हरियाणा विधानसभा के बाहर धरना दिया. इस दौरान विधायक असीम गोयल ने हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस पीके सिंह पर व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को परेशान करने के आरोप लगाए. साथ ही चेतावनी दी कि अगर खरीद की प्रक्रिया ठीक नहीं की गई तो अगले सोमवार से बड़ा प्रदर्शन चंडीगढ़ विधानसभा के समक्ष किया जाएगा.
बता दें कि असीम गोयल अंबाला शहर से बीजेपी के विधायक हैं और उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास के खिलाफ मोर्चा खोला है.
दरअसल, हरियाणा में इन दिनों खरीफ की फसल की सरकारी खरीद चल रही है, लेकिन इस दौरान किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं अनाज मंडियों में ई-खरीद पोर्टल नहीं चल रहा है तो कहीं सही भंडारन नहीं होने की वजह से किसान परेशान हैं. इसके अलावा कई अनाज मंडियों में अबतक फसल खरीद नहीं शुरू हुई है.