चंडीगढ़ः हरियाणा में लम्पी वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. प्रदेश में 8 जिले इस बीमारी से प्रभावित हैं और 30 हजार 225 पशु संक्रमित हैं. सभी पशुओं को अगले 7 दिनों तक शत प्रतिशत वैक्सीनेट (Animal Vaccination in Haryana) कर दिया जाएगा. ये जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी है. इससे पहले मुख्य सचिव ने बीमारी की रोकथाम को लेकर उपायुक्तों के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग की.
संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में 3 लाख डोज उपलब्ध हैं, जिन्हें 2 दिन में उपयोग कर लिया जाएगा. आगामी सप्ताह में 5 लाख डोज और उपलब्ध हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि यमुनानगर, अंबाला, करनाल, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, कैथल और पंचकूला जिलों में बीमारी का ज्यादा प्रभाव है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए वैक्शीनेशन तेजी से किया जाए. बीमारी के कारण भय का माहौल पैदा न होने दें. उन्होंने बताया कि बीमारी से संक्रमित गायों का दूध भी उबालकर इस्तेमाल किया जा सकता है.
211 पशुओं की मौत-मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में 13 हजार 265 लम्पी के एक्टिव मामले हैं. अभी तक 2 हजार 419 गांवों के पशु बीमारी से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 16 हजार 939 पशु स्वस्थ हो चुके हैं और 211 की मौत हुई है. प्रदेश में 19 लाख 32 हजार पशुधन हैं जिनका वैक्सीनेशन जल्द ही कर लिया जायेगा. रिंग-वैक्सीनेशन अवधारणा के अनुरूप वैक्सीनेशन किया जाएगा और 3 एमएल डोज पशुओं को लगाई जाएगी. इसके अलावा अन्य गांवों या क्षेत्र में 1 एमएल की डोज लगाई जाएगी.