चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शुक्रवार को आलोक वर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया. राज्यपाल ने आलोक वर्मा को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे.
वहीं इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता, हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्रधिकरण के चेयरमैन मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-डीएस ढेसी को बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य प्रधान सचिव
बता दें कि आलोक वर्मा आईएफएस अधिकारी रहे हैं. इससे पहले चेयरमैन आर.के पंचनंदा का 22 अक्टूबर को कार्यकाल पूरा हुआ है. आलोक वर्मा 1989 बैच के इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी हैं. मूल रूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले आलोक वर्मा की खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल में ही सीएमओ ( मुख्यमंत्री कार्यालय ) में एंट्री हो गई थी.
आलोक वर्मा को सीएम ने अपना एडीसी बनाया हुआ था. वो सीएम के टूर आदि के कार्यक्रम देखा करते थे. वर्तमान में वो हरियाणा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में पीसीसीएफ-कम-चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के पद थे.
सरकार ने उन्हें टूरिज्म डिपार्टमेंट का प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी नियुक्त किया हुआ था. आलोक वर्मा का कार्यकाल अभी बचा हुआ है, लेकिन आयोग में चैयरमेन बनने के बाद उन्होंने भारतीय वन सेवा से वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया.