चंडीगढ़: हरियाणा और रूस के बीच आज टिम्बर, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट और शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों में व्यापार और निवेश करने को लेकर एक समझौते पर एमओयू साइन किया गया. हरियाणा की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल और रूस की ओर से साखा (याकाटुकिया) प्रांत के प्रमुख, एसेन निकोलेव ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इससे हरियाणा और साखा रिपब्लिक ऑफ दी रशियन फेडरेशन के मध्य आर्थिक सहयोग को मजबूती मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर 2019 में रूस जाएंगे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर 2019 में रूस में होने वाले ईस्टन-इकॉनोमिक-फोरम में भाग लेने जाएंगे. इसी के मद्देनजर, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में भारत से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल 11 से 14 अगस्त, 2019 तक रूस के दौरे पर गया है, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री विशेष रूप से शामिल हैं.
सीएम खट्टर ने रूसी भाषा में दिया भाषण
इस अवसर पर रूसी संघ के उप-प्रधानमंत्री यूरी टरुटनेव तथा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उपस्थित थे. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना वक्तव्य रूसी भाषा में दिया. उन्होंने रूस के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ तेल, गैस और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग और निवेश करने की संभावनाएं तलाशने पर चर्चा की .
बी-2-बी बैठकें हुईं
इस दौरे के दौरान हरियाणा के व्यापारिक प्रतिनिधियों ने रूसी समकक्षों के साथ बी-2-बी बैठकें की. यमुनानगर प्लाईवुड क्लस्टर के प्रतिनिधियों ने टिम्बर क्षेत्र में रूस के साथ व्यापार और निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए मीटिंग में हिस्सा लिया.
सकारात्मक रही बैठक
इसके अलावा, हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों की रूसी हेल्थकेयर उद्योग में निवेश की संभावनाओं और व्यवहार्यता की प्रकृति का आकंलन करने के लिए रूसी व्यापार प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक काफी सकारात्मक रही. इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह उपस्थित थे.