हरियाणा

haryana

प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, शनिवार को मिले 2118 नए केस

By

Published : Nov 14, 2020, 8:15 PM IST

शनिवार को 1988 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 579 गुरुग्राम, 446 फरीदाबाद, 175 हिसार, 114 रेवाड़ी, 83 पंचकूला, 73 झज्जर से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.11 प्रतिशत हो गया है.

2118 new corona positive cases found in haryana on saturday
प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, शनिवार को मिले 2118 नए केस

चंडीगढ़:प्रदेश में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को हरियाणा एक दिन में 2118 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 621 फरीदाबाद में मिले. वहीं गुरुग्राम में 504, हिसार 196, रोहतक 81, रेवाड़ी 73, सिरसा 70 और महेंद्रगढ़ से 67 मरीज मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 19538 हो गई है.

जिलेवार कोरोना के मामले

नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. शनिवार को 1988 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 579 गुरुग्राम, 446 फरीदाबाद, 175 हिसार, 114 रेवाड़ी, 83 पंचकूला, 73 झज्जर से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.11 प्रतिशत हो गया है.

हरियाणा में शनिवार को 5 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2011 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. शनिवार को मरने वालों में 2 भिवानी, 2 फरीदाबाद और 1 गुरुग्राम से हैं.

वहीं इस समय 332 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 283 ऑक्सीजन सपोर्ट और 49 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 29,79,336 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 27,76,925 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4494 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 59 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details