चंडीगढ़: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा 17 से 20 मई तक दिल्ली जंक्शन-मेरठ सिटी-सहारनपुर सेक्शन पर खतौली-मंसूरपुर और जरौडा नारा-मुजफ्फरनगर स्टेशनों के बीच पटरियों के दोहरीकरण कार्य चल रहा है. इस दौरान चार दिन के लिए रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है. इस कारण से रेलगाड़ियों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है. 17 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं सात के रूट बदले दिए गए हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- रेलवे विभाग के अनुसार 17 से 20 तक गाड़ी संख्या 14522 और 14521 अंबाला-दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस
- 16 मई को चलने वाली 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल
- 17 मई को चलने वाली गाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
- 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 64559 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर पैसेंजर
- 16 से 19 मई तक गाड़ी संख्या 54542 अंबाला-मेरठ सिटी पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 54541 मेरठ सिटी-अंबाला पैसेंजर 17 से 20 मई तक
- 16 से 19 मई तक गाड़ी संख्या 54540 अंबाला-हजरत निजामुद्दीन रेलगाड़ी
- 17 से 20 मई तक गाड़ी संख्या 54539 हजरत निजामुद्दीन-अंबाला पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 54472/54473 ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 64557/64560 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन एमईएमयू
- गाड़ी संख्या 54474 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन
- गाड़ी संख्या 54475 दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन
- और गाड़ी संख्या 54471 दिल्ली जंक्शन-ऋषिकेश पैसेंजर रद्द रहेंगी.
ये भी पढें:-सुनपेड़ अग्निकांड: स्पेशल CBI कोर्ट में सुनवाई आज