चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. चुनाव के लिए हरियाणा प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र ने अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपिनायां हरियाणा को दी हैं.
130 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां संभालेंगी मोर्चा
चुनाव के लिए पुलिस के साथ-साथ 130 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगी. कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां भी आवंटित की गई हैं. इस अतिरिक्त तैनाती के साथ, राज्य में उपलब्ध केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल संख्या 130 हो गई है.
हरियाणा पुलिस चुनाव के लिए तैयार
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए सीआरपीएफ और एसएसबी की दो-दो, सीआईएसएफ की एक और कर्नाटक एसएपी/आईआरबी की पांच कंपनी को हरियाणा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 130 कंपनियों के साथ हरियाणा पुलिस राज्य विधानसभा के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.