हरियाणा

haryana

चंडीगढ़ में हवाई यातायात पर पड़ा खराब मौसम का असर, 1 फ्लाइट रद्द तो 2 हुई लेट

By

Published : Jan 14, 2020, 10:58 PM IST

मंगलवार को खराब मौसम की वजह से चंडीगढ़ से धर्मशाला जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. जबकि इंडिगो एयर की बेंगलुरु से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट डेढ़ घंटे की देरी से लैंड हुई इसके अलावा श्रीनगर से चंडीगढ़ आने वाली गो एयर की फ्लाइट भी डेढ़ घंटे की देरी से चंडीगढ़ में लैंड हुई.

chandigarh airport
चंडीगढ़ में हवाई यातायात पर पड़ा खराब मौसम का असर

चंडीगढ़ःराजधानी चंडीगढ़ में खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ने लगा है. खराब मौसम की वजह से चंडीगढ़ में सुबह और शाम के वक्त विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. जिसका असर फ्लाइट पर पड़ रहा है. कम विजिबिलिटी की वजह से मंगलवार को एक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया, जबकि 2 फ्लाइट्स देर से चंडीगढ़ में लैंड हुई.

फ्लाइट्स पर खराब मौसम का असर
मंगलवार को खराब मौसम की वजह से चंडीगढ़ से धर्मशाला जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. जबकि इंडिगो एयर की बेंगलुरु से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट डेढ़ घंटे की देरी से लैंड हुई इसके अलावा श्रीनगर से चंडीगढ़ आने वाली गो एयर की फ्लाइट भी डेढ़ घंटे की देरी से चंडीगढ़ में लैंड हुई. फ्लाइट के प्रभावित होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

चंडीगढ़ में हवाई यातायात पर पड़ा खराब मौसम का असर

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगा कैट 2 सिस्टम
कम विजिबिलिटी में फ्लाइट का संचालन करने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट के रनवे पर कैट 2 सिस्टम लगाया गया है, लेकिन अगर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो जाए तब कैट 2 सिस्टम काम नहीं करता और इस वजह से खराब मौसम के वक्त फ्लाइट के संचालन में मुश्किल आती है.

ये भी पढ़ेंः पंचकूला को जल्द मिलेगी एथनिक टावर की सौगात, सेक्टर 5 के मेला ग्राउंड होगा निर्माण

मौसम विभाग का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार इस पूरे हफ्ते चंडीगढ़ का मौसम खराब रहेगा. चंडीगढ़ में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई दिनों तक बूंदाबांदी भी जारी रहेगी. इस दौरान सुबह और शाम के वक्त कोहरा पड़ने की वजह से विजिबिलिटी भी कम रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details