हरियाणा

haryana

मतगणना: हरियाणा में 450 वीवीपैट मशीनों की वोटर स्लिप का होगा मिलान

By

Published : May 22, 2019, 7:06 PM IST

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि हरियाणा 10 लोकसभा सीटों के तहत 90 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं, जिसमें 450 वीवीपैट मशीनों की वोटर स्लिप का मिलान किया जाएगा.

डिजाइन फोटो

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि 17वीं लोकसभा आम चुनावों के लिए 23 मई, 2019 का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन मतगणना के बाद चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे और जीतने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे. 27 मई, 2019 को लोकसभा सचिवालय से भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के अन्तर्गत 90 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. जिनके लिए मतगणना के दौरान 450 वीवीपैट मशीनों की वोटर स्लिप का मिलान किया जाएगा.

450 वीवीपैट मशीनों की वोटर स्लिप का मिलान किया जाएगा

भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार इस बार हर लोकसभा सीट के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के पांच मतदान केन्द्रों के वोटों की ईवीएम से गिनती के बाद वीवीपैट मशीनों की वोटर-स्लिप की गणना मैन्युअली की जाएगी. उसके बाद वोटों के मिलान के बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसलिए परिणाम घोषित होने में ज्यादा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के अन्तर्गत 90 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं, जिनके लिए 450 वीवीपैट मशीनों की वोटर स्लिप का मिलान किया जाएगा.

90 विधानसभा क्षेत्रों की 450 वीवीपैट मशीनों की वोटर स्लिप का किया जाएगा मिलान- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम

इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की गणना भी हरियाणा में पहली बार की जाएगी. जो कि इस बार काफी संख्या में प्राप्त हुए हैं. इनकी गिनती ईवीएम मतगणना से पहले की जाएगी.

उम्मीदवारों का ड्रॉ होने पर ऐसे लिया जाएगा फैसला
नोटा का वोट मान्य वोट नहीं होता, इसलिए नोटा का अधिक वोट मिलने की स्थिति में सबसे अधिक वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजयी घोषित किया जाता है. यदि दो उम्मीदवारों को बराबर-बराबर वोट मिलते है, तो उस स्थिति में भी पुन: मतदान नहीं करवाया जाता. भारत निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना देनी होती है तथा ड्रा ऑफ लोटस के माध्यम से परिणाम घोषित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details