हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में बार एसोसिएशन के चुनाव आज, अधिवक्ताओं में कांटे की टक्कर

प्रदेशभर में बार एसोसिएशन के चुनाव शुरू हो चुकें हैं. इस दौरान अधिवक्ताओं के बीच कांटे की टक्कर देखने को भी मिली.

प्रदेश में हो रहे एसोसिएशन के चुनाव

By

Published : Apr 5, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 2:17 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार से शुरू हो चुके हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए इस बार 5 वकीलों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. लेकिन मुख्य मुकाबला डीपीएस रंधावा और जीबीएस ढिल्लों में बताया जा रहा है. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए इस बार 5 वकीलों ने अपनी दावेदारी पेश की है. अध्यक्ष पद के लिए इस बार डीपीएस रंधावा, जीबीएस ढिल्लो, दिनेश कुमार शर्मा, ताहर सिंह और एसपी गर्ग के बीच मुकाबला है.

रेवाड़ी में अधिवक्ताओं का दिखा जोश
वहीं बात करें रेवाड़ी की तो यहां भी मतदान को लेकर भारी जोश दिखा. अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर अधिवक्ताओं ने पूरा जोर लगाया. 1351 मतदाताओं वाली रेवाड़ी बार एसोसिएशन में प्रधान सहित 5 पदों को लेकर आज होने वाले चुनाव के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें प्रधान, उपप्रधान, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 2-2 प्रत्याशी हैं. जबकि सचिव पद के लिए 3 प्रत्याशी शामिल हैं.

झज्जर में त्रिकोणीय मुकाबला
दूसरी तरफ करें झज्जर की तो यहां बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के 4 पदों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चुनाव में प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. प्रधान पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में वकील राजेंद्र लोहचब, देवेंद्र लाठर और मुकेश सैनी चुनावी मैदान में है

Last Updated : Apr 5, 2019, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details