हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव फटाफटः एक नजर में देखिए लोकसभा चुनाव की बड़ी खबरें

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से जुड़ी प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर फटाफट अंदाज देखें ETV भारत पर

chunav fatafat

By

Published : Apr 14, 2019, 8:51 AM IST

1- दिल्ली: कांग्रेस ने की 6 प्रत्याशियों की घोषणा
शनिवार को कांग्रेस ने हरियाणा में 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है... अभी सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, हिसार से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

2- अंबाला: सरकार ने 5 साल काम नहीं किया: सैलजा
अंबाला लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद कुमारी शैलजा ने कहा कि, केन्द्र और राज्य सरकार ने 5 साल में लोगों के लिए जो कुछ नहीं किया. मैं उन मुद्दों को लेकर चुनाव लडूंगी.


3- रेवाड़ी: NO 'आप', NO जेजेपी, सीधा बीजेपी: दीपेंद्र
रोहतक से कांग्रेस के प्रत्याशी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि जेजेपी और आप के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारा मुकाबला सीधा बाजेपी से है.


4- सिरसा: विज की बुद्धी खराब हो गई है: अशोक तंवर
अनिल विज द्वारा राहुल गांधी पर डर के कारण मां के आंचल में छिपने के ट्वीट पर अशोक तंवर ने पलटवार करते हुए कहा कि विज की बुद्धि खराब है और ये इसी प्रकार से छोटी हरकतें करते रहते हैं.


5- भिवानी: सरकार ने छात्रों की आवाज़ को कुचला: श्रुति
भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि राष्ट्रवाद की आड़ में छात्रों और किसानों की आवाज़ को कुचला जा रहा है.

6- रोहतक- अरविंद शर्मा का विरोध सिर्फ कल्पना: अभिमन्यु
रोहतक में अरविद शर्मा के नाम को लेकर हो रहे विरोध पर कैप्टन अभिमन्यु ने प्रतिक्रिया दी. अभिमन्यु ने कहा कि अरविंद शर्मा का विरोध सिर्फ मीडिया की कल्पना है


7- रेवाड़ी के वरुण गांधी Vs मेनका के बेटे वरुण गांधी
रेवाड़ी के रहने वाले वरुण गांधी ने भाजपा प्रत्याशी और मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी के खिलाफ पीलीभीत में बतौर निर्दलीय नामांकन भरा है.

8- फतेहाबाद- ये गठबंधन स्वार्थ है: विधायक दौलतपुरिया
जेजेपी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि ये गठबंधन एक स्वार्थ है, दोनों ही पार्टियां धोखेबाज़ हैं.


9- भिवानी: देवी के आशीर्वाद से 10 सीटें मीलेंगी: धर्मबीर सिंह
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह शनिवार को देवी मंदिर पहुंचे, इस मौके पर धर्मबीर सिंह ने कहा कि 10 की 10 सीटों को मोदी की झोली में डालेगी.

10- पलवल: हरेंद्र पाल राणा का प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा
हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया


11- भिवानी: वोटर कार्ड बनवाने के लिए युवाओं की उड़ी भीड़
शनिवार को भिवानी में वोटर कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर युवाओं की भीड़ उमड़ी रही.


12- नूंह- प्रत्याशी रैली जलसा के एप से कर सकते हैं आवेदन
नूंह जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने बताया कि लोकसभा में प्रत्याशी रैली, जलसा, जुलूस की अनुमति के लिए सुविधा एप के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details