1- दिल्ली: कांग्रेस ने की 6 प्रत्याशियों की घोषणा
शनिवार को कांग्रेस ने हरियाणा में 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है... अभी सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, हिसार से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है.
2- अंबाला: सरकार ने 5 साल काम नहीं किया: सैलजा
अंबाला लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद कुमारी शैलजा ने कहा कि, केन्द्र और राज्य सरकार ने 5 साल में लोगों के लिए जो कुछ नहीं किया. मैं उन मुद्दों को लेकर चुनाव लडूंगी.
3- रेवाड़ी: NO 'आप', NO जेजेपी, सीधा बीजेपी: दीपेंद्र
रोहतक से कांग्रेस के प्रत्याशी और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि जेजेपी और आप के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारा मुकाबला सीधा बाजेपी से है.
4- सिरसा: विज की बुद्धी खराब हो गई है: अशोक तंवर
अनिल विज द्वारा राहुल गांधी पर डर के कारण मां के आंचल में छिपने के ट्वीट पर अशोक तंवर ने पलटवार करते हुए कहा कि विज की बुद्धि खराब है और ये इसी प्रकार से छोटी हरकतें करते रहते हैं.
5- भिवानी: सरकार ने छात्रों की आवाज़ को कुचला: श्रुति
भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि राष्ट्रवाद की आड़ में छात्रों और किसानों की आवाज़ को कुचला जा रहा है.
6- रोहतक- अरविंद शर्मा का विरोध सिर्फ कल्पना: अभिमन्यु
रोहतक में अरविद शर्मा के नाम को लेकर हो रहे विरोध पर कैप्टन अभिमन्यु ने प्रतिक्रिया दी. अभिमन्यु ने कहा कि अरविंद शर्मा का विरोध सिर्फ मीडिया की कल्पना है