चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम का मूड कुछ बदला-बदला सा है. तेज हवाओं के साथ यहां बारिश हुई. हालांकि अचानक बदले इस मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. इससे पहले रविवार को भी कई जगह पर लोगों को आंधी का सामना करना पड़ा था.
किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, हरियाणा में ओलों के साथ भारी बारिश
दिल्ली के बाद अब हरियाणा के मौसम का मिजाज भी बदल गया है. तेज बारिश के साथ कई जिलों में तेज हवाएं भी चलीं.
पंचकूला में किसान परेशान
पंचकूला में बदलते मौसम ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है. वहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, हरियाणा में जहां गेहूं की फसल खेतों में लहरा रही है तो वहीं मंडियों में बिक्री के लिए सरसों की फसल की ढेरियां पड़ी है. बारिश ने दस्तक दी तो सरसों की फसल उन जगहों पर नुकसान की भेंट चढ़ सकती है. इतना ही नहीं इन फसलों को बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है.
अंबाला में ओलावृष्टि से फसल खराब
वहीं बात करें अंबाला की तो यहां ओलों के साथ तेज बारिश हुई. जिससे सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की खेतों में लहराते गेहूं के फसल को हुई.