भिवानीः हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए मांगे जा रहे शपथ पत्र में मिली छूट के बाद से युवाओं ने राहत की सांस ली है. प्रशासन के इस फैसले को लेकर आवेदकों ने इस फैसले को सराहा है.
HSSC के एफिडेविट में छूट के फैसले पर युवाओं ने ली राहत की सांस
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा हरियाणा में सरकारी भर्तियों के लिए मांगे गए एफिडेविट में छूट पर प्रदेश के युवाओं ने राहत की सांस ली है.
सरकार द्वारा एफिडेविट पर तहसीलदार के हस्ताक्षर की बजाय आवेदक के खुद के हस्ताक्षर के फैसले पर आवेदकों ने कहा कि ये सरकार का एक अच्छा फैसला है. उन्होंने बताया कि तहसीलदार के हस्ताक्षर के लिए उन्हें लंबी लाइनों में लगने के साथ गर्मी से परेशान होना पड़ता था.
इतनी गर्मी में घंटो लाइनों में खड़े होने के बाद जाकर उन्हें एफिडेविट पर हस्ताक्षर मिलते थे, लेकिन अब स्वयं आवेदक एफिडेविट पर अपने हस्ताक्षर करके सेल्फ अटेस्टेड कर सकते हैं. इससे आवेदकों को को बहुत फायदा मिला है ऐसा होने से उनकी पढ़ाई पर भी कोई नुकसान नहीं होगा.