बबीता फोगाट पर किसान नेता रवि आजाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं. भिवानी: भारतीय किसान यूनियन के नेता रवि आजाद बहलिया ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट पर जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कुश्ती ने बबीता फोगाट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, उन्हें उस खेल व खिलाड़ियों के समर्थन में आगे आना चाहिए. उन्होंने बबीता फोगाट पर खेल और पहलवानों का सहयोग करने की बजाय राजनीति करने का आरोप लगाया है.
किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की आवाज को सरकार को सुनना चाहिए. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर उनका साथ नहीं देगी तो देश भर का किसान पहलवानों साथ सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर दत्त व बबीता फोगाट के बयान को लेकर उन पर भी जुबानी हमला बोला.
पढ़ें:Wrestlers Protest : जंतर-मंतर पर धरने के बीच दो बहनें बबिता फोगाट और विनेश फोगाट आमने-सामने
रवि आजाद ने कहा कि पहलवानों के आंदोलन को बदनाम और कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. भाजपा नेता बबीता फोगाट को समझना चाहिए कि बहनों की इज्जत से प्यारी राजनीति नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि पहलवान बबीता फोगाट चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन खिलाड़ियों का साथ दिए बगैर चुनाव नहीं जीत सकती हैं. आपको बता दें कि बबीता फोगाट बीजेपी की नेता भी हैं. सरकार ने उन्हें हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन बनाया है.
पढ़ें:Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों की दिल्ली कूच की चेतावनी, बबीता फोगाट से मांगा इस्तीफा
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बबीता फोगाट ने खिलाड़ियों का साथ नहीं दिया तो आने वाले चुनाव में उनका प्रत्येक गांव से बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सरकार को भी चेतावनी दी. रवि आजाद ने कहा कि किसान का ट्रैक्टर तैयार खड़ा है या तो बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो, अन्यथा ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे.