भिवानी:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. जहां से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना संदेश दिया.
लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को शॉल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित पोषण पखवाड़े का किया गया शुभारंभ
कार्यक्रम में महिलाओं को पोषण पखवाड़े के प्रति जागरूकता की शपथ दिलवाई गई. वहीं पोषण एंथम भी सुनाया गया. कार्यक्रम के दौरान पोषण किट का विमोचन करके पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया. वहीं उपायुक्त अजय कुमार ने महिला एवं बाल विकार विभाग की पोषण पखवाड़ा चेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में महिलाओं को सही पोषण की जानकारी दी जाएगी.
इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनको रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला थानों की स्थापना की गई है ताकि महिलाओं को उनसे संबंधित शिकायत में किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस ना हो.
वहीं इस मौके पर युवती श्वेता ने बताया कि आज महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें बुलाकर सम्मानित किया गया है. साथ ही उन्हें दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई है. वहीं श्वेता ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से उन्हे हैल्दी खानपान बारे भी जानकारी दी गई.
ये भी जानें-शेफाली वर्मा को मां का संदेश, '50 व 100 के चक्कर में न रहे, बस टीम को जिताए'