हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन स्पेशल: भाई-बहन के प्रेम पर चढ़ेगा देश प्रेम का रंग, इस बार इन राखियों की है खूब डिमांड

इस बार रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस के साथ पड़ रहा है. जिस वजह से इस बार देश प्रेम से भरी राखियों की डिमांड ज्यादा है. लोग वंदेमातरम और तिरंगा राखी को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

डिमांड में है वंदेमातरम राखियां

By

Published : Aug 14, 2019, 12:09 PM IST

भिवानी:भाई-बहन के रिश्ते की डोर को मजबूती देने वाला राखी का त्योहार इस बार और खास है क्योंकि इस बार भाई-बहन के प्रेम भरे रिश्ते पर देश भक्ति का रंग चढ़ने वाला है. इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस दोनों एक साथ पड़ रहे हैं. यहीं वजह है कि बाजारों में देश प्रेम से भरी राखियां भी बिक रही हैं. इस बार न सिर्फ तिरंगे की राखियां बाजार में है, बल्कि वंदेमातरम राखी भी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.

क्लिक कर देखिए रक्षाबंधन पर स्पेशल रिपोर्ट

ये भी पढ़िए:वीडियो वायरल: कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष पर सरेआम किसने किया हमला ?

वंदेमातरम राखियों की डिमांड
रक्षाबंधन के लिए खरीदारी करने आई बहनों ने बताया कि उनके भाई फौज में है और वो अपने भाई के लिए वंदेमातरम वाली राखी खरीदने आई हैं. वंदेमातरम वाली राखी खरीदने से उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.

ये भी पढ़िए:स्वतंत्रता दिवस से पहले आज आमने-सामने होंगे किसान और सरकार, तीन जगह रेल रोकेंगे किसान

बच्चों के लिए भी खास राखियां
बाजारों में बच्चों के लिए भी खास राखियां देखने को मिल रही है. कार्टून से लेकर गाड़ियों वाली रखी तक आपको बाजारों में दिख जाएंगी. इसके अलावा 'आई लव माय ब्रो' लिखी राखी की भी काफी डिमांड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details