भिवानी:मुख्यमंत्री की रविवार को होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में सड़क की समस्या की तरफ ध्यान दिलाने के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने एक अनूठा तरीका निकाला है. उन्होंने खराब रोड पर ही बैनर लगाकर मुख्यमंत्री के नाम संदेश दिया है कि मुख्यमंत्री जी जरा ध्यान दीजिए, यहां सड़क टूटी है.
राष्ट्रपति अवॉर्डी की अनूठी पहल, देखें वीडियो टूटी हुई सड़क के गड्ढे में इस प्रकार का बैनर लगाकर ये अनूठा तरीका निकाल कर प्रशासन और मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाने का प्रयास किया गया है. ये रोड भिवानी शहर के रोहतक गेट से लेकर के लोहारू गेट तक के बीच का राष्ट्रीय राजमार्ग है.
इसकी शिकायत समाजसेवी अशोक भारद्वाज मुख्यमंत्री से ट्वीट पर भी कर चुके हैं, हालांकि मुख्यमंत्री को ट्वीट करने के बाद अधिकारी जरूर इसका मौका मुआयना करने आए, परंतु इस को ठीक करने के बजाय लीपापोती करके चलते बने.
जिसके बाद इस पर ध्यान दिलाने के लिए समाजसेवी अशोक भारद्वाज को ये बैनर लगाकर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचने का प्रयास किया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा एक सितंबर को भिवानी से इसी मार्ग से निकलेगी. ऐसे में देखना है कि प्रशासन यहां से रूट डाइवर्ट करता है या इसी मार्ग से मुख्यमंत्री गुजरेंगे.