भिवानी:भिवानी नगर परिषद का सर्वर डाउन होने की वजह से कई कार्य अधर में लटके हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से भिवानीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते से एनओसी, हाउस टैक्स, नक्शा पास कराने जैसी सभी ऑनलाइन कार्य बंद पड़े हैं. नगर परिषद की आईडी जनरेट न होने से जमीन के रिकॉर्ड से संबंधित सभी कार्य भी बंद हैं. वहीं नगर परिषद में नागरिकों के मकान और प्रतिष्ठानों का रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं हो पा रहा.
नगर परिषद में अपने काम करवाने पहुंचे स्थानीय नागरिक विनोद ने बताया कि वो नगर परिषद से संबंधित कार्य करवाने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन सर्वर ठप होने के चलते कोई काम नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि सर्वर की समस्या के कारण एनओसी जारी नहीं हो पा रही और एनओसी नहीं मिलने के कारण लोग तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री भी नहीं करवा पा रहे हैं.