भिवानी:हरियाणा में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए उमंग ओपीडी खोली गई हैं. ये ओपीडी राज्य के सभी सरकारी और बड़े अस्पतालों में शुरू की गई हैं. इसका मकसद कोरोना से उबरने के बाद मरीजों को हर तरह की सहायता मुहैया कराना है.
इसकी के तहत भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भी कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए उमंड ओपीडी की शुरुआत की गई. भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि उमंग ओपीडी में कोरोना से ठीक हुए मरीजों को आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा. उमंग ओपीडी में अनुभव चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी.
सीएमओ ने बताया कि हरियाणा के हर जिले में उमंग ओपीडी की शुरुआत की गई है. यहां लोगों की काउंसलिंग की जाएगी ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके. डॉक्टर सपना ने कहा कि कोरोना के बाद भी कई मरीजों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिनसे निजात दिलाने के लिए इस सेंटर को खोला गया है.