रेवाड़ी: शहर की नई बस्ती के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में एक अन्य आरोपी को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अलवर के पटेलनगर निवासी राजकमल उर्फ बनवारी लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में से 2 दिन के रिमांड पर लिया है.
जांचकर्ता ने बताया कि नई बस्ती निवासी विकास कौशिक ने कहा है कि 17 जनवरी को उसके चचेरे भाई की शादी थी. और परिवार के सभी सदस्य शादी में धारूहेड़ा गए हुए थे. रात को है ड्यूटी से वापस घर लौटे तो दरवाजा खुला था. ताला टूटा पड़ा था. उन्होंने दरवाजे को धक्का मारा तो तो अंदर से 2 लोग बाहर की ओर भागे. उन्होंने शोर मचाते हुए एक युवक को पकड़ लिया लेकिन आरोपी अन्य साथी मौके से फरार हो गए.