हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: चोरों ने घर से हजारों की नकदी और ज्वेलरी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार - haryana news in hindi

जिले के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने ज्वेलरी और करीब 7 हजार की नकदी चोरी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में 2 दिन के रिमांड पर लिया है.

रेवाड़ी
चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2020, 4:12 PM IST

रेवाड़ी: शहर की नई बस्ती के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में एक अन्य आरोपी को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अलवर के पटेलनगर निवासी राजकमल उर्फ बनवारी लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में से 2 दिन के रिमांड पर लिया है.

जांचकर्ता ने बताया कि नई बस्ती निवासी विकास कौशिक ने कहा है कि 17 जनवरी को उसके चचेरे भाई की शादी थी. और परिवार के सभी सदस्य शादी में धारूहेड़ा गए हुए थे. रात को है ड्यूटी से वापस घर लौटे तो दरवाजा खुला था. ताला टूटा पड़ा था. उन्होंने दरवाजे को धक्का मारा तो तो अंदर से 2 लोग बाहर की ओर भागे. उन्होंने शोर मचाते हुए एक युवक को पकड़ लिया लेकिन आरोपी अन्य साथी मौके से फरार हो गए.

चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

ज्वेलरी और ₹7000 की नकदी की हुई चोरी

वही शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. विकास ने बताया कि उनके घर से चोरों ने ज्वेलरी और करीब ₹7000 की नकदी चोरी की है. पुलिस ने विकास की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में 2 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के चोरी किए गए सामान की बरामदगी का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़े- फतेहाबाद: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 10 युवतियां और 5 युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details