फतेहाबादः मंगलवार रात को फतेहाबाद पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में शहर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शहर के दो मसाज पार्लरों पर रेड करते हुए ये कार्रवाई की है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 युवतियों और 5 युवकों को काबू किया है. पुलिस ने देह अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी हुई है. पकड़ी गई युवतियां पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, गुरुग्राम की रहने वाली हैं.
देह व्यापार के तहत केस दर्ज
फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार रात को मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने शहर के सिरसा रोड पर और पालिका मार्केट में मौजूद मसाज सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां 10 युवतियों में 5 युवकों को काबू किया. पकड़े गए युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे.
इन दो मसाज पालर्रों पर हुई छापेमारी
पकड़ी गई युवतियों पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली और गुरुग्राम की रहने वाली है. वहीं जिन युवकों को पकड़ा गया है वह फतेहाबाद के आसपास के इलाकों के हैं. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मबीर पुनिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मसाज सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दो टीमों का गठन किया और सिरसा रोड पर स्थित द हैवन और पालिका बाजार में अरोमा के नाम से चल रहे मसाज और स्पा सेंटर पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंः अंबाला कोर्ट ने बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में वैन ड्राइवर को सुनाई 20 साल की सजा
20 से 30 वर्ष की सभी युवतियां- डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पार्लरों से 10 युवतियों और पांच युवकों को काबू किया गया है. पकड़ी गई युवतियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. अब सभी से पूछताछ की जा रही है.