हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे सिंगीकाट के बस्तीवासी, विधायक को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी बस्ती में सीवर, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिसके कारण कॉलोनी के सभी निवासी बहुत ज्यादा परेशान हैं.

bhiwani memorandum ghanshyam saraf
मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे सिंगीकाट के बस्तीवासी

By

Published : Jan 11, 2021, 11:41 AM IST

भिवानी: भिवानी के बावड़ी गेट स्थित सिंगीकाट बस्ती में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय लोग भिवानी विधायक के आवास पर पहुंचे और उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंप समस्या के समाधान की मांग की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी बस्ती में सीवर, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिसके कारण कॉलोनी के सभी निवासी बहुत ज्यादा परेशान हैं.

उन्होंने बताया कि सीवर लाइन ना होने के चलते उन्हें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीं बस्ती की महिलाओं को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही खस्ताहाल सड़क होने के कारण बरसात के मौसम में स्थिति बद सेे बदत्तर हो जाती है.

लोगों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़िए:कॉलोनी में पार्क की खराब हालत से परेशान मासूम बच्चे पहुंचे एसडीएम ऑफिस

उन्होंने विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपा है और समस्या के समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे पहले वो कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा चुके है, लेकिन उनकी समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं किया गया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो रोड जाम करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details