हरियाणा

haryana

By

Published : Jul 13, 2020, 7:38 PM IST

ETV Bharat / state

हरियाणा को मिलेगी 17 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाएं, नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

14 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा को लगभग 17 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का तोहफा देंगे. इनमें अधिकांश परियोजनाएं दक्षिण हरियाणा से जुड़ी है.

nitin-gadkari-to-lay-foundation-for-national-highway-projects-of-haryana-on-july-14
nitin-gadkari-to-lay-foundation-for-national-highway-projects-of-haryana-on-july-14

भिवानी: मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा में हजारों करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. लोकसभा सांसद चौ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दक्षिणी हरियाणा में 17 हजार 787 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 8 मार्गों का शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि इनमें अधिकांश परियोजनाएं दक्षिण हरियाणा से जुड़ी हैं. इनमें नारनौल से दादरी, भिवानी, रोहतक, सोनीपत और कुरुक्षेत्र होते हुए चंडीगढ़ को जोड़ने वाले लगभग 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का भी शिलान्यास करेंगे.

हरियाणा को मिलेगी 17 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाएं, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि सिक्स लेन के बनने वाले ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 6 पैकेज में होगा और इस राजमार्ग के निर्माण के बाद महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी और रेवाड़ी सहित साथ लगते राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश से जुड़ाव हो जाएगा.

सांसद धर्मबीर ने कहा कि इन सड़क योजनाओं के निर्माण के बाद यहां के लोगों का यातायात सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा. सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा 14 जुलाई को शिलान्यास किया जाएगा. उस पर करीब 17 हजार 787 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सांसद ने कहा कि सबसे ज्यादा पैसा भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सड़कों पर खर्च होगा.

सांसद ने बताया कि इस मार्ग की टोटल लेंथ 478.06 किलोमीटर है. अटेली मंडी नेशनल हाईवे 11 पर 1,057 करोड़ रुपये 30.45 किलोमीटर की लंबाई पर खर्च होगा. इसी प्रकार सिक्स लेन ऑफ नारनौल बाई पास एनएच 148बी मार्ग पर 41 किलोमीटर की सड़क पर 1,380 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि 8 सडक मार्गों का शिलान्यास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'टिड्डी दल को रोकने की दवा निकली नकली, नुकसान का मुआवजा दे सरकार'

इसमें भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की 3 सड़क मार्ग शामिल है. सांसद ने कहा कि लोग घर बैठे जूम के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. सांसद ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की कुछ बची हुई सड़कों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने नितिन गडकरी ने उनको चिठ्ठी लिखकर अवगत करवाया है कि अलग-अलग जिलों में जिस जगह सड़कों का निर्माण कार्य अधूरा रह गया है, उस पर कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details