हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर डटे NHM कर्मचारी, भिवानी में रोष स्वरूप करवाया मुंडन

एनएचएम कर्मचारियों का धरना रविवार को 13वें दिन में प्रवेश कर गया. क्रमिक अनशन पर बैठे कर्मचारियों में से पांच कर्मचारियों ने मुंडन करवाकर अपना रोष प्रकट किया.

भिवानी में NHM कर्मचारियों ने रोष स्वरूप करवाया मुंडन

By

Published : Feb 17, 2019, 7:17 PM IST

भिवानीः जिले के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में एनएचएम कर्मचारियों का धरना रविवार को 13वें दिन में प्रवेश कर गया. क्रमिक अनशन पर बैठे कर्मचारियों में से पांच कर्मचारियों ने मुंडन करवाकर अपना रोष प्रकट किया.


धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मुंडन जब करवाया जाता है जब किसी व्यक्ति को मरे हुए 13 दिन हो जाते है और उनके लिए हरियाणा सरकार मर चुकी है, जो आज तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया.
यही नहीं इस दौरान महिला कर्मचारियों ने भी सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो वो भी मुंडन करवाने पर मजबूर होंगी. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक उनका धरना जारी रहेगा.


एनएचएम कर्मचारी संगठन के संयोजक सुधीर भारद्वाज ने कहा कि सरकार बातचीत के माध्यम से उनकी मागों को स्वीकार करे. साथ ही सरकार ने जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया है उन्हें भी तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए.
वहीं धरने पर बैठे कर्मचारियों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को अपनी एक दिन का वेतन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का एलान किया है, ताकि शहीद परिवारों को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके. उन्होनें कहा कि एनएचएम के 13 हजार कर्मचारी है, जिससे लाखों रुपये एकत्रित हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details