भिवानी: नगर परिषद के कर्मचारियों ने तीन महीने का वेतन न मिलने के कारण मंगलवार दोपहर बाद नगर परिषद कार्यालय के सामने नारेबाजी की और चेयरमैन रण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा. नगर परिषद कर्मचारियों की चेयरमैन के साथ बैठक भी हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों का वेतन देने के लिए गृह कर वसूलने की रणनीति बनाई जाएगी.
भिवानी: नगर परिषद ने कई संस्थानों के सामने लिया कूड़ा डालने का फैसला, जानिये क्यों ?
भिवानी नगर परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन तीन महीने का वेतन न मिलने के कारण किया गया. अब नगर परिषद ने कर्मचारियों का बकाया वेतन देने के लिए एक नया तरीका निकाला है.
कर्मचारियों ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
बैठक में बताया गया कि शहर के अनेक संस्थान हैं, जिनकी तरफ से गृह कर बकाया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इन संस्थानों के सामने नगर परिषद कूड़ा डलवाएगी और जब तक वे गृह कर नहीं देंगे, तब तक वो कूड़ा वहीं पड़ा रहेगा.
बैठक में ऐसे 19 संस्थानों की सूची तैयार की गई है. इस सूची में दो बिजली निगम के कार्यालय, तीन कॉलेज और आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग होम के नाम शामिल हैं.