भिवानी:महेन्द्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह सोमवार को कितलाना टोल पर किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे. इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए राव दान सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान पिछले 68 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन उनकी मांगों को सुना नहीं जा रहा. उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार का रवैया तानाशाही है.
राव दान सिंह ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने किसानों की आय को दुगना करने की बात अपने घोषणा पत्र में कर रही थी, लेकिन आज उनकी आय को दोगुना करना तो दूर बल्कि उनके उपर लाठी चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी उन किसानों के साथ खड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी.