भिवानी: मीडिया के दखल के बाद प्रवासियों को घर जाने का मौका मिला है. जिले में रह रहे सैकड़ों मजदूर अपने घर पैदल जाने की जिद पर अड़े थे, जिनकी खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. सभी प्रवासी मजदूरों को जनता रसोई में खाना खिलाकर बसों के माध्यम से रोहतक और वहां से ट्रेन के जरिए सभी को उनके घर भेजा गया.
भिवानी में सुबह सैकड़ों मजदूर किरोड़ीमल पार्क में इकट्ठे हुए. कोई ट्रेन या बस ना मिलने पर बिहार के लिए पैदल अपने घर जाने की जिद पर अड़ गए. इस पर जब मीडिया ने दखल दिया तो प्रशासन ने इन्हे भिवानी महापंचायत की ओर से चलाई जा रही जनता रसोई में भेजा और यहां खाना खिलाकर इनके लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई.
भिवानी से बसों के जरिए प्रवासी मजदूर गए रोहतक इस बारे में जब जनता रशोई संचालक संपूर्ण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक साथ इतने लोग आने पर उन्हें खाना खिलाने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन इतने लोग किस हाल में हैं, कोई संक्रमित तो नहीं. इसको लेकर हमें और यहां जरूरतमंदों के लिए खाना बनाने वाले हलवाइयों को डर सताने लगा है. इसलिए प्रशासन को इनके स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
वहीं एसडीएम ने बताया कि इन सभी को बिहार भेजने के लिए बसों के माध्यम से रोहतक भेजा जा रहा है. सभी की स्क्रीनिंग कर और खाना देकर रोहतक भेज रहे हैं. जहां से ट्रेन के माध्यम से बिहार में इनके गृह जिलों तक भेजा जाएगा. खाना मिलने और घर जाने के लिए बसें आने पर इन प्रवासी लोगों ने मीडिया का आभार जताया और कहा कि मीडिया की बदौलत हमें खाना भी मिला और अब घर भी भेजा जा रहा है.