भिवानी: जिले में मिड डे मील वर्करों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मिड डे अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी भी दी. सरकारी स्कूलों में दोपहर के समय भोजन की व्यवस्था करने वाली मिड डे मील वर्कर भिवानी में सड़कों पर नजर आई.
भिवानी दिनोद गेट चौक पर शनिवार को मिड डे मील वर्कर्स ने इकठ्ठा होकर हाथों में झंडे बैनर और अपने नारे लगाकर शहर भर में प्रदर्शन किया. इस पदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र ज्ञापन सौंपा.
न्यूनतम वेतन समेत कई मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी मीड डे मिल वर्कर, देखें वीडियो इसके साथ ही वर्कर ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं मानी गई तो उनका आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. मिड डे मील की वर्कर की प्रमुख ने यह बात बताई कि सरकार महंगाई के दौर में हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही. इस दौरान वर्करों ने न्यूनतम वेतन समेत कई मांगे सरकार के सामने रखी.
ये भी पढ़ें- खुले में शौच से मुक्त हुए हरियाणा के 131 गांव, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनका न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये किया जाए और उन्हें सरकार की कर्मचारी के सामान समझा जाए. इसके अलावा वर्करों ने सरकार से ड्रेस के पैसे देने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है. मिड डे मील वर्कर ने बताया कि वे अपने काम छोड़कर मजबूरी में सड़कों पर उतरी है.