भिवानी:किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए महम विधायक बलराज कुंडू शनिवार को भिवानी के कितलाना टोल धरने पर पहुंचे. दीनबन्धु चौ. छोटूराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किसानों को सम्बोधित करते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि बातचीत के लिए तारीख पर तारीख का ढोंग करके केंद्र सरकार हम किसानों को थका देना चाहती है.
सरकार सोचती है कि किसानों को ऐसे ही बातचीत लंबी खींचकर थका देगी और किसान धीरे-धीरे वापस लौटने लगेंगे लेकिन सरकार को यह मुगालता त्याग देना चाहिए,क्योंकि यह लड़ाई कोई कुर्सी या सत्ता के लिए नहीं बल्कि किसान के पेट और बच्चों के भविष्य की लड़ाई है.
'बिना मांगे मनवाए नहीं मानेंगे'
उन्होंने कहा कि बिना तीनों कानून रद्द हुए और अपनी मांगें मनवाए हम एक इंच भी पीछे कदम नहीं हटेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा इस बात को पूरी तरह से साफ कर चुका है कि हम या तो मरेंगे या फिर जीतेंगे. उनका कहना है कि तीनों काले कानूनों को रद्द किए जाने से कम पर कोई समझौता नहीं चाहिए.