हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में वकीलों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

भिवानी में वकीलों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वकीलों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है. वकीलों का कहना है कि काले कृषि कानून रद्दे होने चाहिए.

bhiwani bar association farmers protest
bhiwani bar association farmers protest

By

Published : Feb 9, 2021, 8:17 PM IST

भिवानी: कृषि कानूनों के विरोध में महीनों से जारी किसान आंदोलन को लगातार मजबूती मिल रही है. बात करें भिवानी की, तो अब वकील भी किसानों के समर्थन में उतर गए हैं और किसान आंदोलन को हर संभव मदद और सहयोग का भरोसा देने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें-14 फरवरी को इंद्री में होगी गुरनाम चढूनी की किसान महापंचायत

वकीलों का कहना है कि ये तीनों कृषि कानून काले हैं और किसान विरोधी हैं. इनको वापस लेने के लिए इन वकीलों ने डीसी जयबीर सिंह आर्य के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें-सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध, बोले- इस्तीफा दें वरना विरोध झेलें

वकील प्रदीप बजाड़ और सत्यजीत पिलानिया ने बताया कि तीनों कृषि कानून गलत हैं. इनके रद्द होने तक वो किसानों के साथ तन-मन-धन से हैं और हर संभव मदद के साथ हैं और आंदोलनकारी किसानों पर कोई केस हुआ तो उसे वो फ्री में लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details