हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'दूसरी पार्टी से आए योग्य उम्मीदवारों को मिल सकती है बीजेपी की टिकट'

भिवानी के बवानीखेड़ा में बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस शक्ति प्रदर्शन में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहुंचे. यहां कृष्ण लाल पंवार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

krishan lal panwar comments on congress

By

Published : Sep 27, 2019, 9:44 PM IST

भिवानी:हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में कूद चुके हैं. परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार पार्टी प्रचार के लिए भिवानी बवानीखेड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी की टिकट की नीतियों को साफ कर दिया है.

बीजेपी में टिकट बंटवारे की नीति
परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि बीजेपी में टिकट के लिए संघी, पुराना भाजपाई या कोई पार्टी छोडक़र आया नया कार्यकर्ता मायने नहीं रखता. पार्टी सिर्फ जिताऊ कार्यकर्ता को टिकट देगी. चाहे वो किसी पार्टी से बीजेपी में आया हो.

कृष्ण लाल पंवार का बयान, देखें वीडियो

बवानीखेड़ा में बीजेपी नेता जगदीश मिताथल का शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि बवानीखेड़ा में बीजेपी नेता जगदीश मिताथल ने अनुसूचित समाज सम्मेलन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. बीजेपी में चल रही टिकट लिए जद्दोजहद के बीच जगदीश मिताथल द्वारा जुटाई गई भीड़ से परिवहन मंत्री काफी खुश दिखे.

हुड्डा और सैलजा पर निशाना
मीडिया से रूबरु होते हुए पंवार ने हुड्डा और सैलाजा की जोड़ी पर कहा कि मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा और विधानसभा के बाहर खूब देखा है. चुनाव के समय में ये सामने आते हैं. कांग्रेस हाथी के दांतों की तरह है, जो दिखाने के और व खाने के और होते हैं. कांग्रेस में इतनी बड़ी लड़ाई है, जो कभी खत्म नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें:-UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया

दुष्यंत का बीजेपी पर निशाना
दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कहा टिकटों के लिए मारा-मारी जेजेपी और इनेलो में है बीजेपी में नहीं. बता दें एक कार्यक्रम में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में टिकटों के लिए मारमारी लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details