चंडीगढ़: शहर में पांच महीनों के बाद अंतर राज्य बस सेवा शुरू होने जा रही है. बुधवार से चंडीगढ़ में बसों का आना-जाना शुरू हो जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर सेक्टर-17 बस स्टैंड को साफ किया जा रहा है. साथ ही बस स्टैंड को सैनिटाइज भी किया जाएगा.
चंडीगढ़ से हरियाणा में फिर दौड़ेंगी बसें
बता दें कि, बस सेवा को बंद करने के बाद चंडीगढ़ सेक्टर-26 की मंडी को सेक्टर-17 में शिफ्ट कर दिया गया था और फिर सेक्टर-17 बस स्टैंड पर ही सब्जी मंडी लगाई जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने मार्केट कमेटी को ये आदेश पहले ही दे दिया था कि वो 15 सितंबर तक बस स्टैंड को खाली कर दें ताकि 16 सितंबर से यहां पर बस सेवा को शुरू किया सके.
पांच महीने बाद फिर से शुरू होगी चंडीगढ़ अंतर राज्य बस सेवा, देखें वीडियो बस स्टैंड पर सफाई का काम जारी
बस स्टैंड पर हाउसकीपिंग स्टाफ के सुपरवाइजर ओमप्रकाश ने बताया कि पिछले दो दिनों से बस स्टैंड पर सफाई का काम जारी है. सब्जी मंडी लगने की वजह से यहां पर काफी गंदगी फैल गई थी. जिसको साफ किया जा रहा है. पूरे बस स्टैंड को एक बार साफ किया जा चुका है. बुधवार सुबह तक इसे दूसरी बार भी साफ कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी, हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत
हालांकि सवारियों की संख्या की सीमा तय कर दी गई है और कुछ ही रूटों पर बस को दौड़ाया जाएगा. शुरू में बस चंडीगढ़ से हरियाणा में पानीपत, सोनीपत, दिल्ली बॉर्डर, सिरसा, हिसार आदि जिलों के लिए बसें चलेंगी. सेक्टर-17 बस स्टैंड के अलावा सेक्टर-43 बस स्टैंड से भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में सरकारी बस स्टैंड से लोकल बस सेवा पहले ही जारी है. बुधवार से सेक्टर-17 बस स्टैंड से भी लोकल बसें चलनी शुरू हो जाएंगी.