हरियाणा

haryana

भिवानी: मांग पर ध्यान देते हुए नगर परिषद ने पार्क में रखवाएं डस्टबीन

By

Published : Oct 24, 2020, 3:16 PM IST

भिवानी के सेक्टर-23 में लोगों की मांग की मानते हुए नगर परिषद ने 8 पार्कों में डस्टबीन को रखवा दिया है. इससे पहले लोग यहां स्वच्छता अभियान को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सफाई तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

Have 16 dustbins in parks for purpose of maintaining cleanliness in bhiwani
Have 16 dustbins in parks for purpose of maintaining cleanliness in bhiwani

भिवानी: जिले में स्वच्छता अभियान जोरों पर है. हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर शुरू किया गया स्वच्छता पखवाड़ा खत्म होने के बाद भी उसका असर प्रशासन व आमजन पर साफ दिखाई दे रहा है. प्रशासन व आमजन स्वच्छता के प्रति गंभीर दिखाई दे रहे हैं.

इसी के तहत प्रागेसिव वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-23 के प्रधान अजय हालुवास सहित पदाधिकारियों ने सफाई व्यवस्था को कायम रखने में नगर परिषद से सेक्टर-23 में डस्टबीन रखवाए जाने की मांग की थी, जिस पर अमल करते हुए नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह प्रधान ने शनिवार को सेक्टर-23 के 8 पार्को के लिए 16 स्टील के डस्टबीन रखवाएं और लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं.

स्वच्छता को बनाए रखने के मकसद से 8 पार्को में रखवाएं 16 डस्टबीन

इस मौके पर प्रधान अजय हालुवास ने कहा कि नगर परिषद चेयरमैन से सेक्टर-23 में डस्टबीन रखवाएं जाने की मांग की थी, जिस पर अमल करते हुए चेयरमैन ने 8 पार्को के लिए 16 डस्टबीन रखवाएं हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन द्वारा पहले भी सेक्टर में सफाई अभियान चलाया जा चुका है. जिसमें पेड़ो की कंटाई-छंटाई सहित सफाई अभियान चलाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: संपन्न हुए हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के प्रधान और सचिव का चुनाव

अब सेक्टर-23 में डस्टबीन रखवाएं गए हैं. वहीं उन्होंने सेक्टरवासियों से भी अपील की कि वे अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं और साफ-सफाई बनाए रखे. उन्होंने कहा कि ज्यादातर बीमारियों के फैलने का कारण गंदगी ही होता है, अगर हम का निवारण कर ले तो बीमारियों से निजात पा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details