भिवानी: जिले के महम रोड स्थित श्रीगोशाला ट्रस्ट द्वारा गोपाष्टमी उत्सव परंपरागत उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान गाय माता का पूजन किया और गोपाष्टमी पर्व पर गोशाला में साढ़े सात क्विंटल सामग्री की सवा मंडी लगाई गई.
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विधायक घनश्यामदास ने कहा कि गोसेवा जरूरी है. गौ हर प्रकार की आधी व्याधियों को दूर करती है. हर प्रकार की बीमारी का हरण करती है. इसलिए हर घर में गौ का पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण को लेकर सरकार जहां एक तरफ प्रयास कर रही है तो वहीं आम आदमी का भी दायित्व बनता है कि गौ का संरक्षण करे.
उन्होंने कहा कि भिवानी में गाय माता की सेवा में प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. हरियाणा सरकार गोवंश संरक्षण के लिए गौ सेवा आयोग के माध्यम से अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिए गोशालाओं को आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है, जिससे की गायों के रखरखाव में उचित प्रबंध किए जा सकें.
ये भी पढ़ें- गोहाना सब्जी मंडी में आवारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि शहर में नंदीशालाएं बनाई गई हैं. घायल व बीमार गायों के इलाज में भी गोशाला ट्रस्ट भिवानी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि गोशाला ट्रस्ट की चार शाखाएं हैं, जिनमें पांच हजार 610 गायों का संरक्षण किया जा रहा है. गोशाला में साहिवाल, थारपारकर, हरियाणा व फ्रिजवाल नस्ल की गायों का संवर्धन किया जा रहा है. अप्रैल महीने से अब तक शहर में लावारिश घायल अवस्था में मिली 488 गायों को गोशाला में प्राथमिक उपचार देकर स्वास्थ्य लाभ दिया है.