हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: पूर्व सैनिकों ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान किए 41 हजार रुपये

लोहारू उपमंडल के सेहर गांव के पूर्व सैनिकों और युद्ध वीरांगनाओं ने 41 हजार रुपये की सहायता राशि एसडीएम जगदीश चंद्र के जरिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए दान की.

haryana Corona Relief Fund
पूर्व सैनिकों ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान किए 41 हजार रुपये

By

Published : Apr 12, 2020, 4:06 PM IST

भिवानी:कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है और भारत में भी ये महामारी पैर पसार रही है. संकट के इस दौर में कई सामाजिक संगठनों के लोग सरकार की मदद के लिए कदम बढ़ा रहे हैं.

लोहारू उपमंडल के सेहर गांव के पूर्व सैनिकों और युद्ध वीरांगनाओं ने 41 हजार रुपये की सहायता राशि एसडीएम जगदीश चंद्र के जरिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए दान की.

पत्रकारों से बातचीत करते एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि सेहर गांव के भूतपूर्व सैनिकों और युद्ध वीरांगनाओं ने हरियाणा सरकार के कोरोना रिलीफ फंड के लिए 41 हजार रुपये की राशि का चैक दिया है. उन्होंने इसके लिए भूतपूर्व सैनिकों और युद्ध वीरांगनाओं का आभार प्रकट किया.

वहीं सूबेदार चंद्रभान मान ने बताया कि सेहर गांव में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरपंच के सहयोग से गांव के सभी मुख्य मार्गों पर आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही गांव में संक्रमण ना फैले इसके लिए सभी तरह के जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 151 हुए एक्टिव केस, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में भी कोरोना की दस्तक

बता दें कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है, जबकि प्रदेश में 151 एक्टिव केस हैं. आज कुल 14 नए मामले आए हैं.यमुनानगर और कुरुक्षेत्र से भी पहले कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. दोनों जिलों से 2-2 मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details