हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीबीएसई के बाद अब हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं पर भी मंडराए खतरे के बादल, शिक्षा मंत्री आज लेंगे फैसला

सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द और स्थगित होने के बाद अब हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इसको लेकर शिक्षा मंत्री हरियाणा, कंवरपाल गुर्जर ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है.

bseh exam board haryana
bseh exam board haryana

By

Published : Apr 14, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:19 PM IST

भिवानी: सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा दसवीं की परीक्षा रद्द करने, और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने के बाद अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में भी फेरबदल के कयास लगने लगे हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 17 मई तक आयोजित की जाएंगी. इसी को लेकर शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवरपाल गुर्जर ने कल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ हरियाणा सचिवालय में बैठक बुलाई है. जिसमें परीक्षाओं के संचालन को लेकर फैसला किए जाने के बारे में विचार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज

हालांकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तैयारियां पूरी हैं. यदि कोरोना वायरस प्रसार के कारण परीक्षाओं को टालने की नौबत आती है तो इस पर अंतिम फैसला हरियाणा सरकार ही करेगी.

ये भी पढ़ें:प्रवासी मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर, फिर से हुआ पलायन शुरू

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details