हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी में निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भिवानी की पहचान मुक्केबाजी के कारण होती है.

Shooting competition in bhiwani

By

Published : Aug 12, 2019, 8:40 AM IST

भिवानी:जिले के मुक्केबाजों के मुक्कों की धमक पूरी दुनिया देख चुकी है. अब जिले में शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग ने पहली बार जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया.

खेल को लेकर अभी तक भिवानी से आने वाली तस्वीरें रिंग में मुक्के मारते मुक्केबाजों की रही है, लेकिन शूटिंग में भी भिवानी का दावा मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है. जिसमें 70 के करीब शूटर निशाने लगा रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

शिक्षा विभाग की तरफ से प्रतियोगिता करवाने पहुंचे डीपी श्रीभगवान ने बताया कि 14, 17 और 19 आयुवर्ग के लड़के और लड़कियों के लिए ये शूटिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि हर आयुवर्ग में लड़के और लड़कियों में से बेस्ट थ्री शूटरों का चयन किया जाएगा, जो आगे चलकर जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नन्हें शूटरों ने कहा कि वो एक दिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के सपने के साथ मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भिवानी का नाम मुक्केबाजी की तरह निशानेबाजी में भी रोशन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details