भिवानी: शहर में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा है. पुराना हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर जमा गंदगी बीमारियों को निमंत्रण दे रही है. हालांकि जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान के नाम पर लाख दावे किए जाते हैं. लेकिन भिवानी में लगे गंदगी के ढ़ेर देखकर तो ऐसा लगता है कि स्वच्छता सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है या फिर स्वच्छता अभियान मात्र फोटो खिंचवाने तक सीमित रह गया है.
स्थानीय निवासी अमीर चंद ने प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि सफाई अभियान के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. स्वच्छता के सर्वे की बात आती है तो नेता, मंत्री व उनके समर्थक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हाथों में झाडू उठाए सडक़ों पर नजर आने लगते हैं. लेकिन कुछ दिनों बाद शहर का फिर वही आलम हो जाता है.