हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद गेहूं, सरसों की फसल, सरकार पर टिकी उम्मीद

बारिश ने प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश की वजह से गेहूं, सरसों और आलू की फसल में काफी नुकसान हुआ है. हालांकि सरकार ने भी किसानों को मदद का पूरा आश्वासन दिया है.

rain in bhiwani
rain in bhiwani

By

Published : Mar 7, 2020, 6:18 PM IST

भिवानी: बीते दिनों हुई बारिश ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों के किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. बारिश के साथ ओलों की वजह से भारी मात्रा में किसानों को नुकसान हुआ है. किसानों की गेहूं, सरसों और आलू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों के पास सरकार की राह ताकने के आलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के किसानों को ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. सरकार हरियाणा प्रदेश के ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करवाकर वहां विशेष गिरदावरी के माध्यम से रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा और किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद गेहूं, सरसों की फसल, देखें वीडियो

ओलावृष्टि से बर्बाद फसलें

हरियाणा के लगभग एक दर्जन जिलों में विभिन्न स्थानों पर बरसात के साथ तेज ओलावृष्टि हुई, जिससे प्रदेश के किसानों की गेहूं, सरसो, चना के अलावा सब्जी की फसलों को भी नुकसान हुआ है. जिससे प्रदेश के किसान काफी चिंतित है. किसानों की पूरी मेहनत इस समय मिट्टी में मिल गई है. किसानों के पास सरकार और प्रशासन की वाट ताकने के आलावा कोई चारा नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें:ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा

किसानों की मदद करेगी सरकार !

दक्षिण हरियाणा के भिवानी जिला में सरसो और गेहूं की फसलों में बड़े स्तर पर ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करवाने के बाद मुआवजा देने की बात कही जा रही है. इसमें खास बात ये है कि बीमा न करवाने वाले किसानों को भी आर्थिक सहायता सरकार देगी, जो कि उन किसानों के लिए भी राहत की बात है जो अपनी फसलों का बीमा नहीं करवा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details