हरियाणा

haryana

अंबाला में सीएम मनोहर लाल की चुनावी हुंकार, राहुल-सोनिया पर किया कटाक्ष

By

Published : Oct 12, 2019, 9:00 AM IST

सीएम मनोहर लाल चुनावी रैलियों की कड़ी में अंबाला शहर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल के लिए लोगों से मतदान की अपील की.

सीएम मनोगहर लाल की अंबाला शहर में चुनावी रैली

अंबाला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंबाला शहर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल के समर्थन मेंं प्रचार किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में मनोहर लाल ने कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर हमला बोला.

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा आज राष्ट्रवाद का मुद्दा सबसे बड़ा है. बच्चा-बच्चा आज आतंकवाद को निपटाना चाहता है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर सवाल खड़े किए और कहा कि कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बटी हुई है. 'सोनिया की कांग्रेस और राहुल की कांग्रेस'. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा आजकल सोनिया दल के साथ लगे हुए हैं.

अंबाला शहर में सीएम मनोहर लाल की चुनावी रैली

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमें गलत कमाई की जरूरत नहीं है. 'इन लोगों ने मुझ पर भी आरोप लगा दिए थे कि मुख्यमंत्री ने बहुत कमा लिया है'. सीएम ने कहा कि लेकिन जब हमने अपना हिसाब लगाया तो केवल तनख्वाह इकट्ठा हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरा कोई खर्चा नहीं है और अगर उन्हें जरूरत है तो यह भी ले जाएं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'हम लोग तो भारत माता की जय बोलते हैं, लेकिन कांग्रेस नेता ने कहा यहां भारत माता की नहीं सोनिया माता की जय चलेगी'. 'हमने यह सवाल शैलजा के आगे रख दिया वे इसका जवाब नहीं दे पाईं'

.ये भी पढ़ें: बीजेपी 13 अक्टूबर को जारी करेगी घोषणा पत्र, 'म्हारे सपनों का हरियाणा' है नाम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि यहां धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल करने लोग आएंगे. बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के नेता विपक्षी पार्टियों पर हमला करने से चूक नहीं रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details