भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में आज नकल के कुल 37 मामले दर्ज किए गए हैं. ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण बोर्ड अध्यक्ष उड़न दस्ते द्वारा 1 सुपरवाईजर को रिलीव किया गया है.
ये जानकारी देते हुए बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अनुचित साधन प्रयोग के 2 मामले दर्ज किए गए और बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के उड़नदस्ते द्वारा जिला चरखी दादरी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 20 मामले पकड़े गए.