हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया शिक्षकों को सम्मानित

रविवार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा देश के विकास में सबसे ज्यादा योगदान शिक्षकों का ही होता है.

chaudhary dharamvir singh honored teachers in bhiwani
भिवानी में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया शिक्षकों को सम्मानित

By

Published : Aug 30, 2020, 4:08 PM IST

भिवानी:रविवार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 छात्रों को भिवानी के हुनुमान जोड़ी धाम मंदिर में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पूरे राज्य से केवल 40 शिक्षकों को सम्मान के लिए चुना गया. इन शिक्षकों को सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने सम्मानित किया.

भिवानी में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया शिक्षकों को सम्मानित

इस दौरान सांसद धर्मवीर सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाई तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि वे देश की रीढ़ की हड्डी हैं. शिक्षक समाज में फैल रही बुराइयों और कुरीतियों को दूर करके देश और समाज को नई दिशा देते हैं.

वहीं शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने कहा कि 'शिक्षक वो दीपक होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है'. इसलिए शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला सराहनीय है. उन्होंने कहा कि शिक्षक ना सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान बल्कि उनमें संस्कार भी देता है. जिससे हमारा समाज एक आदर्श समाज के रूप में स्थापित होता है. उन्होंने कहा कि देश में जो भय और हिंसा का माहौल बन रहा है. उसे सिर्फ शिक्षक ही सुधार सकता है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार के लॉकडाउन का फैसला वापस लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details