भिवानी:63 किलोग्राम भार वर्ग में बॉक्सिंग में ओलंपिक क्वालीफाइंग करके भिवानी पहुंचे मनीष कौशिक का खेल प्रेमियों ने फुल मालाएं पहना कर स्वागत किया. इस दौरान मनीष कौशिक ने कहा कि वे काफी खुश है कि उन्होंने अपने कोच मंजीत के आशीर्वाद से ओलिंपिक का टिकट प्राप्त किया है.
बॉक्सर मनीष कौशिक को जानिए
मूल रूप से देवसर के रहने वाले मनीष कौशिक 63 किलोभार वर्ग में बॉक्सिंग खेलते है. बचपन से ही बॉक्सिंग में ओलंबिक में विजय हासिल करने का सपना संजोए मनीष कौशिक का कहना है कि वे देश के लिए मेडल लेकर ही वापिस आएंगे.
गांव पहुंचने पर बॉक्सर मनीष कौशिक का लोगों ने किया सवागत भिवानी पहुंचने पर मनीष कौशिक का कहना है कि उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ था. उन्होंने उसे हरा कर ये विजय हासिल की है. अब वे पटियाला में आयोजित कैंप में हिस्सा लेने जा रहे है. भारत की सरकार ने एक से एक अच्छे कोच उनके लिए लगा रखे हैं ताकि उनसे सीख कर वे ओलंपिक में मैडल हासिल कर सकें.
साथ ही मनीष ने कहा कि परिवार और मित्रों के पूरा सहयोग हमेशा रहा है. जिस कारण वे ये मुकाम हासिल कर चुके हैं. उन्होने कहा कि बिजेंद्र सरीखे बॉक्सर 2008 में ओलंपिक में गए थे. वहां वे खेले भी ओर जीते भी. उनको देख कर उनके मन मे भी इच्छा हुई थी. उसी मुकाम को हासिल करने के लिए उंन्होने अब अपनी पूरी मेहनत लगा रखी है.
ये भी पढे़ं:-मनीष का ओलंपिक में टिकट पक्का, घर पर लगा बधाइयों का तांता
वहीं कोच मंजीत सिंह का कहना है कि मनीष कौशिक बहुत ही मेहनती है. उसने इस मुकाम तक पहुंचने में पूरी ताकत लगा रखी है. फेडरेशन और सरकार मनीष का पूरा साथ दे रही है. जिस कारण खिलाड़ी मेडल लेकर वापिस लौट रहे हैं. मनीष भी देश के लिए मेडल लेकर लौटेगा. उनका आशीर्वाद मनीष के साथ है.