हरियाणा

haryana

By

Published : May 20, 2021, 2:39 PM IST

ETV Bharat / state

भिवानी में जेजेपी टीम द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

भिवानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में रक्त की कमी के चलते किसी जरूरतमंद मरीज को अपनी जान ना गंवानी पड़े. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर जाट धर्मशाला में जजपा टीम मनदीप सुई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Blood donation camp organized by JJP team Mandeep Sui in Bhiwani
भिवानी: जजपा टीम मनदीप सुई द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

भिवानी:जिले में बढ़ते कोरोना कहर के बीच जाट धर्मशाला में जजपा टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. यह रक्त कोरोना महामारी के दौरान रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा.

बता दें कि कोरोना काल में रक्त की जरूरत ज्यादा बढ़ गई है. जिसके चलते आरसीआईटी कंप्यूटर सेंटर प्रबंधक संजय कामरा ने रक्त की आपूर्ति के लिए युवाओं से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने का आह्वान किया था. उनके इस आह्वान पर रक्त के महत्व को समझते हुए जिला में सबसे पहले जजपा टीम मनदीप सुई आगे आईं और रक्तदान शिविर लगाया.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: सोहना में भारतीय सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

मनदीप सुई ने कहा कि उनकी टीम का उद्देश्य है कि कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति को रक्त के अभाव में अपनी जान ना गंवानी पड़े. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है. रक्तदान करने से व्यक्ति किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है.

साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोगों में भ्रांतियां हैं कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है. लेकिन ऐसा नहीं है. रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है जो कि विभिन्न बीमारियों से लड़ने में शरीर को सक्षम बनाता है.

ये भी पढ़ें:गोहाना में लगाया गया रक्तदान शिविर, 100 से ज्यादा रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details